रैली के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती
लखनऊ
:- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज सहारनपुर में आयोजित विशाल रैली के दौरान अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। एक तरफ उन्होने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया तो वही दूसरी तरफ उन्होने अपने विरोधियों को आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होने काँग्रेस की सीएम कैंडिडैट शीला दीक्षित समेत पीएम नरेंद्र मोदी व राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। जानें क्या कहा मायावती ने...
बीजेपी पर प्रहार-
- मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने राशन सस्ता करने की बात कही थी। क्या आपकी दाल सस्ती हुई? क्या आपका गेंहू सस्ता हुआ?
- मोदी सरकार पूँजीपतियों के लिए भूमि अधिग्रहण बिल ला रही थी पर बसपा के विरोध के चलते बिल नहीं आ सका।
- उन्होने कहा की मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ सिर्फ धन्नासेठों को मिलता है व छोटे कर्जदारों को परेशान किया जाता है।
- समीक्षा के बहाने दलितों से आरक्षण छीनने की कोशिश हो रही है।
- व्यापम जैसे घोटाले बीजेपी सरकार की देन।
- बीजेपी मे भी काँग्रेस जैसी भरष्टाचार की जड़ें।
- बीजेपी सरकार आने पर मुस्लिमों पर उत्पीड़न बढ़ा।
- 15-15 लाख देने का वादा मोदी ने पूरा नहीं किया।
काँग्रेस पर प्रहार-
- शीला दीक्षित पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली कि मुख्यमंत्री रहते हुए शीला ने यूपी व बिहार के लोगों का अपमान किया था।
- गलत नीतियों के कारण काँग्रेस सत्ता से गई। स्वर्ण समाज को काँग्रेस गुमराह कर रही।
- काँग्रेस देश समेत यूपी में सबसे ज्यादा सत्ता में रही।
- राहुल पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि काँग्रेस ने अमीर किसानों का कर्ज माफ किया था।
- केंद्र में 54 साल तक काँग्रेस का शासन रहा।
मायावती ने समुद्री महरल्ली में आने वाले अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका जोश प्रदेश में सरकार बनाएगा। बसपा की जीत को कोई रोक नहीं पाएगा। बसपा कि पूर्ण बहुमत कि सरकार बनाएगी।
11th September, 2016