यूपी के पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल का विवादों से रहा है पुराना नाता...
5 of
8
लखनऊ:- यूपी सीएम अखिलेश यादव ने अपनी मंत्रिमण्डल से दो मंत्रियों को बर्खास्त करने के बाद आज सोमवार को यूपी के मुख्य सचिव दीपक सिंघल को भी मुख्य सचिव पद से हटा दिया है। माना जा रहा है की राज्यसभा सांसद अमर सिंह द्वारा आयोजित एक पार्टी में शामिल होना दीपक के लिए महंगा साबित हो गया।
दीपक सिंघल को अभी 2 महीने पहले ही मुख्य सचिव बनाया गया था पर अचानक इस तरह से मुख्य सचिव को हटाना एक प्रश्न ज़रूर खड़ा करता है कि ऐसा क्या हुआ कि अचानक उनको उनके पद से हटा दिया गया।
पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल पहले भी कई बार चर्चाओं में रेह चुके हैं... देखिये एक नजर....
दीपक सिंघल को अभी 2 महीने पहले ही मुख्य सचिव बनाया गया था पर अचानक इस तरह से मुख्य सचिव को हटाना एक प्रश्न ज़रूर खड़ा करता है कि ऐसा क्या हुआ कि अचानक उनको उनके पद से हटा दिया गया।
पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल पहले भी कई बार चर्चाओं में रेह चुके हैं... देखिये एक नजर....
पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने चीनी मिल घोटाला करने पर जांच बैठा दी थी
बरेली में रहे तो सरकारी चीनी मिल के घोटालें में फंसे। कल्याण सिंह के शासनकाल में जांच शुरू हुई। सरकार बदली तो जांच खत्म। बसपा सरकार आई तो जांच दोबारा शुरू हुई लेकिन सिंघल साहब की ऊंची पहुंच के चलते जांच फिर ठंडे बस्ते में चली गई।
बरेली में रहे तो सरकारी चीनी मिल के घोटालें में फंसे। कल्याण सिंह के शासनकाल में जांच शुरू हुई। सरकार बदली तो जांच खत्म। बसपा सरकार आई तो जांच दोबारा शुरू हुई लेकिन सिंघल साहब की ऊंची पहुंच के चलते जांच फिर ठंडे बस्ते में चली गई।
अमर सिंह से पैसे के लेन देन के तीन टेप लीक हो गए थे
आईएएस अफसर दीपक सिंघल और अमर सिंह के बीच बातचीत के तीन टेपों में एक में किसी शुगर डील, एसईजेड के टेंडर डॉक्यूमेंट और उसकी पॉलिसी और लैंड अलोटमेंट में मनमाफिक बदलाव की चर्चा लीक हुई। दूसरे टेप में किसी गैस वाली डील, आईएएस संजीव शरण के साथ नॉएडा और ग्रेटर नोएडा में हिस्सेदारी और किसी शासकीय मामले में मुख्य सचिव पर अमर सिंह द्वारा बाहरी दवाब डलवाने की बात है। तीसरे टेप में अमर सिंह सीधे तौर पर सिंघल को आरडीए वाले देवेंदर कुमार को 96। 5 लाख रुपये पहुंचाने की बात करते सुने गए। नूतन ठाकुर ने इसमें जांच की मांग की है।
आईएएस अफसर दीपक सिंघल और अमर सिंह के बीच बातचीत के तीन टेपों में एक में किसी शुगर डील, एसईजेड के टेंडर डॉक्यूमेंट और उसकी पॉलिसी और लैंड अलोटमेंट में मनमाफिक बदलाव की चर्चा लीक हुई। दूसरे टेप में किसी गैस वाली डील, आईएएस संजीव शरण के साथ नॉएडा और ग्रेटर नोएडा में हिस्सेदारी और किसी शासकीय मामले में मुख्य सचिव पर अमर सिंह द्वारा बाहरी दवाब डलवाने की बात है। तीसरे टेप में अमर सिंह सीधे तौर पर सिंघल को आरडीए वाले देवेंदर कुमार को 96। 5 लाख रुपये पहुंचाने की बात करते सुने गए। नूतन ठाकुर ने इसमें जांच की मांग की है।
यूपी के 10 सबसे करप्ट आफीसर्स में आया था नाम
यूपी में दस महाभ्रष्ट आईएएस अफसरों के नाम का चयन हुआ था उसमें दीपक सिंघल का भी नाम था।
यूपी में दस महाभ्रष्ट आईएएस अफसरों के नाम का चयन हुआ था उसमें दीपक सिंघल का भी नाम था।
रिश्तोंदारों की ब्लैक लिस्टेमड कंपनी को किया था बहाल
प्रमुख सचिव ऊर्जा के पद पर रहने के दौरान अपने रिश्तेदार की ब्लैक लिस्टेड कम्पनी को किया था बहाल।
प्रमुख सचिव ऊर्जा के पद पर रहने के दौरान अपने रिश्तेदार की ब्लैक लिस्टेड कम्पनी को किया था बहाल।
प्रमुख सचिव सिंचाई के मलाईदार पद पर पोस्टिंग रही चर्चा में
डेपुटेशन से लौटने के बाद दीपक सिंघल ने सिंचाई महकमे के प्रमुख सचिव के रूप में अपनी ताजपोशी करवाई। सिंचाई विभाग के अफसर दबी जुबान में इस पोस्टिंग और इसके बाद हुए कारनाामों की चर्चा करते हैं।
डेपुटेशन से लौटने के बाद दीपक सिंघल ने सिंचाई महकमे के प्रमुख सचिव के रूप में अपनी ताजपोशी करवाई। सिंचाई विभाग के अफसर दबी जुबान में इस पोस्टिंग और इसके बाद हुए कारनाामों की चर्चा करते हैं।
प्रिंसपल सेक्रेटरी होम के साथ सिंचाई का पद भी रखा पास
सीएम अखिलेश यादव की इच्छास के विपरीत प्रमुख सचिव होेम बनेे और जुगाड़ से सिंचाई विभाग के प्रिंसपल सेक्रेटरी का चार्ज भी संभालेे रहे।
सीएम अखिलेश यादव की इच्छास के विपरीत प्रमुख सचिव होेम बनेे और जुगाड़ से सिंचाई विभाग के प्रिंसपल सेक्रेटरी का चार्ज भी संभालेे रहे।
आईएएस वीक में मिला रिटर्न ऑफ डान का खिताब
सबको साथ लेकर चलने और हर हाल मे अपनी मर्जी से काम करने के चलते आईएएस वीक में उन्हें रिटर्न ऑफ डॉन का खिताब दिया गया।
सबको साथ लेकर चलने और हर हाल मे अपनी मर्जी से काम करने के चलते आईएएस वीक में उन्हें रिटर्न ऑफ डॉन का खिताब दिया गया।