लखनऊ
:- यूपी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे के प्रमुख सचिव दीपक सिंघल को उनके पद से हटा दिया है। इसके साथ ही यह ज़िम्मेदारी 1983 बैच के आईएएस अफसर राहुल भटनागर को सौंपी गई है। राहुल इससे पहले प्रमुख सचिव वित्त थे। आलोक रंजन के रिटायरमेंट के बाद सिंघल को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी पर मुख्य सचिव को अचानक हटाए जाने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
हालांकि कहा जा रहा है कि राज्यसभा सांसद अमर सिंह द्वारा आयोजित एक पार्टी में शामिल होना दीपक सिंघल को महंगा साबित हुआ है। राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने डॉ०सुभाष चन्द्रा के सम्मान में एक पार्टी का आयोजन किया था जिसमें सपा सुप्रीमो मुलायम व कैबिनेट मंत्री शिवपाल भी शामिल हुए थे। इस पार्टी में सीएम अखिलेश यादव को भी आमंत्रित किया गया था पर वे नहीं पहुंचे थे। ऐसा लगता है कि अमर सिंह से नजदीकी सिंघल के लिए दिक्कत बनी।
13th September, 2016