सुयोग्य राज द्विवेदी(यूरिड मीडिया ब्यूरो)
लखनऊ
:- देश के सबसे बड़े राजनीतिक घरानों में से एक यादव परिवार में दिन-ब-दिन तनाव बढ़ता ही जा रहा है। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने जहां एक तरफ अपने छोटे भाई व यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया तो वहीं दूसरी तरफ अखिलेश ने इस नाराजगी का बदला लेते हुए शिवपाल से पीडबल्यूडी समेत सात विभाग छीन लिए। मौजूदा वक़्त में शिवपाल के पास अब सिर्फ समाज कल्याण और परती भूमि विभाग ही बचा है।
क्या बोले शिवपाल
...
- शिवपाल बोले कि उन्होंने अब तक पूरी तन्मयता से समाजवादी पार्टी के लिए काम किया है और अब पूरी ताक़त के साथ समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में खड़ा करेंगे।
- उन्होंने कहा कि सब-ठीक ठाक है और कहीं कोई विवाद नहीं है, नेता जी का जो भी आदेश होगा, उसे माना जाएगा. पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है।
- शिवपाल को सपा उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनसे सिंचाई, लोकनिर्माण, सहकारिता और राजस्व विभाग वापस ले लिए थे।
आपको बता दें इससे पहले शिवपाल ने सैफई में अपने समर्थकों के सामने भाषण दिया था जिसमें उन्होने मुलायम का नाम तो कई बार लिया पर अखिलेश का जिक्र तक नहीं किया।
दो गुटों में बट चुका है यादव परिवार
:-
चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश में हमेशा से ही छत्तीस का आंकणा रहा है। ऐसा कई बार देखने को भी मिला है कि अखिलेश व शिवपाल में कुछ भी ठीक नहीं है।
इसका पहला उदाहरण कौमी एकता दल का सपा में विलय को लेकर उठा मुद्दा था। जिसमें कौमी एकता दल को लखनऊ में मुलायम सिंह की कथित सहमति से शिवपाल ने पार्टी में शामिल कराया था लेकिन 24 घंटे में ही अखिलेश ने विलय में अहम भूमिका निभाने वाले मंत्री (बलराम यादव) को न सिर्फ बर्खास्त किया बल्कि ऐसा दबाव बना दिया कि कौमी एकता दल का विलय रद्द करना पड़ा।
इसके बाद पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के रिटायर होते ही दीपक सिंघल को मुख्य सचिव की कमान सौंपी गई तो लगने लगा कि चाचा-भतीजे के बीच सब कुछ ठीक हो गया है पर मात्र 2 महीने के अंदर सिंघल को हटाकर अखिलेश ने शिवपाल को फिर मात दे दी। गौरतलब है कि दीपक सिंघल को यूपी का मुख्य सचिव बनाने में शिवपाल व अमर सिंह कि अहम भूमिका रही थी।
अभी दो दिन पूर्व सीएम अखिलेश ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे खनन मंत्री गायत्री प्रजापति व पंचायती राज मंत्री राज किशोर सिंह को भी मंत्रीमण्डल से बर्खास्त कर दिया था।
14th September, 2016