बुलंदशहर
:-
यूपी के बुलंदशहर जनपद में दो दिनो से फिरौती के लिए अगवा किए गए 8 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने अगवा हुए शादान का शव ईंट के भट्टे से बरामद किया। पुलिस के मुताबिक
शादान का कत्ल ईटों से कूचकर की गई। वहीं इस वारदात में शामिल उसके मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात--
- खुर्जा सिटी के पंजाबियान मुहल्ले का रहनेवाला 8 साल का शादान 12 सितंबर की दोपहर अचानक गायब हो गया था।
- थोड़ी ही देर में शादान का मामा ताहिर फिरौती की एक चिठ्ठी लेकर आया, जिसमें 3 लाख रूपए की फिरौती की मांग की गई थी।
- इसके बाद घरवालों ने अपहरणकर्ता (बच्चे का मामा) की बताई जगह पर फिरौती की रकम पहुंचाई, लेकिन तब वह रकम लेने नहीं आया।
हत्यारा मामा
--
- मृतक शादान के चाचा गुफरान ने बताया कि इसके बाद थके-हारे परिजनों ने बच्चे के नहीं मिलने पर 12 सितंबर की रात को खुर्जा सिटी पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया।
- मामला दर्ज कर जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो उनकी शक की सुई फिरौती की चिठ्ठी लाने वाले शादान के मामा ताहिर की ओर गई।
- इसके बाद पुलिस ने ताहिर से इस संबंध में पूछताछ की, जिसमें आरोपी ताहिर ने अपना पूरा जूर्म कुबूल कर लिया।
- हत्य़ा का आरोपी मामा ने पुलिस को बताया कि बच्चे का अपहरण करने के बाद उसे नेहरूपुर गांव के ईंट-भट्टे में रखा था।
- इसके बाद जब फिरौती की वसूली नहीं हो सकी और बच्चे द्वारा पहचाने जाने के बाद आरोपी मामा ने तभी बच्चे की ईटों से कूचकर हत्या कर दी।
- बहरहाल, कर्ज में दबा ताहिर शादान के ताऊ से 3 लाख रूपए की फिरौती चाहता था और उसने इसके लिए अपने सारे रिश्तों का कत्ल करने से भी गुरेज नहीं किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मामा (ताहिर) को गिरफ्तार कर लिया है।
:-
यूपी के बुलंदशहर जनपद में दो दिनो से फिरौती के लिए अगवा किए गए 8 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने अगवा हुए शादान का शव ईंट के भट्टे से बरामद किया। पुलिस के मुताबिक
शादान का कत्ल ईटों से कूचकर की गई। वहीं इस वारदात में शामिल उसके मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
- खुर्जा सिटी के पंजाबियान मुहल्ले का रहनेवाला 8 साल का शादान 12 सितंबर की दोपहर अचानक गायब हो गया था।
- थोड़ी ही देर में शादान का मामा ताहिर फिरौती की एक चिठ्ठी लेकर आया, जिसमें 3 लाख रूपए की फिरौती की मांग की गई थी।
- इसके बाद घरवालों ने अपहरणकर्ता (बच्चे का मामा) की बताई जगह पर फिरौती की रकम पहुंचाई, लेकिन तब वह रकम लेने नहीं आया।
--
- मृतक शादान के चाचा गुफरान ने बताया कि इसके बाद थके-हारे परिजनों ने बच्चे के नहीं मिलने पर 12 सितंबर की रात को खुर्जा सिटी पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया।
- मामला दर्ज कर जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो उनकी शक की सुई फिरौती की चिठ्ठी लाने वाले शादान के मामा ताहिर की ओर गई।
- इसके बाद पुलिस ने ताहिर से इस संबंध में पूछताछ की, जिसमें आरोपी ताहिर ने अपना पूरा जूर्म कुबूल कर लिया।
- हत्य़ा का आरोपी मामा ने पुलिस को बताया कि बच्चे का अपहरण करने के बाद उसे नेहरूपुर गांव के ईंट-भट्टे में रखा था।
- इसके बाद जब फिरौती की वसूली नहीं हो सकी और बच्चे द्वारा पहचाने जाने के बाद आरोपी मामा ने तभी बच्चे की ईटों से कूचकर हत्या कर दी।
- बहरहाल, कर्ज में दबा ताहिर शादान के ताऊ से 3 लाख रूपए की फिरौती चाहता था और उसने इसके लिए अपने सारे रिश्तों का कत्ल करने से भी गुरेज नहीं किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मामा (ताहिर) को गिरफ्तार कर लिया है।
14th September, 2016