मुलायम सिंह यादव व राम गोपाल यादव(फ़ाइल फोटो)
लखनऊ
:-
समाजवादी पार्टी में चल रही घमासान में सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने ही भाग ले लिया है। आज उन्होने यूपी सीएम अखिलेश से मुलाक़ात की। समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से कहा कि 'परिवार में कोई कलह नहीं है. अगर कोई विवाद है तो वो दूर हो जाएगा'. उन्होंने कहा कि 'अगर सीएम खुद फैसले लेते हैं, तो वह अस्वाभाविक नहीं. थोड़ी से गलतफहमी हुई' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि 'सीएम को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाना गलती रही'।
और क्या कहा रामगोपाल ने
?
- मुख्यमंत्री हर समय धाखाल बरदस्त नहीं करेंगे।
- नेता जी के इसारे पर सारे काम होंगे।
- मुलायम से मुलाक़ात के बाद मामला सुलझ जाएगा।
- अखिलेश से मुलायम की मुलाक़ात होगी।
- बाहरी लोगों को आप भी जानते हैं।
- नेता जी की सरलता का लोग लाभ उठा रहे हैं।
- बिना नाम लिए रामगोपाल ने भी अमर पे साधा निशाना।
- बाहरी आदमी ने शिवपाल को प्रभारी बनवाया।
- एक आदमी पार्टी को बर्बाद करने पर आमादा है।
- सीएम के साथ हुई बातों को शेर नहीं करूंगा।
15th September, 2016