लखनऊ
:-
पिछले कई दिनों से चल रहे सपा सियासी संग्राम के अब नरम पड़ने की उम्मीद जगी है। अखिलेश व शिवपाल के झगड़े को शांत कराने के लिए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव आज शाम को मुख्यमंत्री अखिलेश व सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह को आज डिनर पर बुलाया है। आज शाम मुलायम सपरिवार डिनर करेंगे और इस संग्रम को खत्म करने के साथ बैहतर माहौल बनाने का प्रयास करेंगें। ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि सपा की आपसी कलह डिनर डिप्लोमेसी से खत्म होगी।
24th September, 2016