लखनऊ
:- जहां एक तरफ सपा सुप्रीमो मुलायम के खिलाफ सपा के यूथ विंग के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे तो वहीं दूसरी ओर पहले तो अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से शांति बनाने की अपील की तो इसके बाद खुद मुलायम ने लोहिया सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान मुलायम ने कार्यकर्ताओं को जमकर फटकारा।
उन्होने कहा कि तुम लोग सिर्फ तमाशा बनाने आए हो। इसके साथ ही उन्होने यूथ विंग के चारों प्रेसीडेंट्स को जमकर फटकार लगाई। बताओ तुम में से कितनों ने बूथ को मजबूत किया? बीजेपी बूथ को मजबूत कर रही है और हम आपस में लड़ रहे हैं। मैंने खून से पार्टी को सींचा है। शिवपाल ने भी पार्टी के लिया बहुत दर्द सहा है।
17th September, 2016