यूरिड मीडिया ब्यूरो
:-
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने आवास 5 कालिदास मार्ग पर प्रेस कान्फ्रेस कर कहा की इस बार सपा को पिछली बार से ज्यादा सीटे मिलेंगी और सपा फिर सरकार बनांएगी। इस दौरान अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से अपिल करते हुए कहा की अब समय कम बचा है, सरकार के कार्यो को जनता तक पहुचाए और किसी भी प्रकार का कोई गलत कार्य न करे। सपा ने अपने सभी वादों को पुरा किया है और जनता का विश्वास जीता है।
अखिलेश ने कहा
:-
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेंस कान्फ्रेस के दौरान बोले-
- वक्त कम है जनता को कार्यकर्ता बताये.
- तुलना करके देख ले हमने ज्यादा नौकरिया दी.
- विरोधियो को अच्छा मौका मिल गया.
- चुनाव में कार्यकर्ता पुरी मेहनत से जुटे.
- समाजवादी लोग एक नंबर पर है.
- राजनीति कोई गेम नही
- कार्यकर्ता कोई गलत काम न करे.
- मैं खुद बधाई देके आया हुं.
- सरकार लोगो की मदद दे रही पर जनता की पता नही.
- चाचा को पुरा सहयोग दूगांं.
- मैं वो प्लेयर हूँ जो सेल्फ-गोल नहीं करता।
- समाजवादी लड़ते भी हैं, साथ भी रहते हैं।
17th September, 2016