मायावती व शिवपाल यादव (फ़ाइल फोटो)
लखनऊ
:- पिछले काफी दिनों से समाजवादी पार्टी में चल रही उठा-पटक को अगर राजनीतिक चश्मे से देखा जाये तो दिखता है की इस सब से समाजवादी पार्टी के गिरेबान में काफी कीचड़ उछला है तो वहीं दूसरी ओर बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी में फैले आक्रोश को एक पारिवारिक ड्रामा करार दिया है। मायावती ने कहा कि मुलायम ने बेटे अखिलेश को बचाने के लिए शिवपाल को बलि का बकरा बना दिया है।
आगे मायावति ने कहा कि मुलायम ने अखिलेश को प्रदेश अध्यक्ष पद से इसलिए हटाया है व शिवपाल को अध्यक्ष पद इसलिए सौंपा है ताकि आगे चलकर हार का ठीकरा शिवपाल के सिर फोड़ा जा सके। उन्हें शिवपाल से पूरी सहानुभूति है।
18th September, 2016