लखनऊ
:- जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव 2017 नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे अभी राजनीतिक दलों में हल-चल और तेज होती दिख रही है। वैसे तो यूपी विधानसभा चुनाव में चार पार्टियां प्रमुख तौर पर नजर आ रही हैं। जिसमें भाजपा, काँग्रेस, बसपा और समाजवादी पार्टी शामिल हैं। इस चुनावी रेस में शामिल होने की एक और पार्टी तैयारी कर रही है, वो है शिवसेना। माना जा रहा है कि शिवसेना भी यूपी में अपने कैंडीडेट्स उतारेगी। शिवसेना मुख्य तौर पर बीजेपी को कड़ी टक्कर देने कि सोच रही है। सूत्रों कि माने तो शिवसेना अगले साल होने वाले चुनाव में अपने 200 कैंडीडेट्स उतारेगी व शिवसेना चुनाव में हिन्दुत्व के मुद्दे को लेकर उतरेगी।
यूपी इकाई का कार्यभार देख रहे पार्टी के सीनियर नेता गजानन कीर्तिकर को जमीनी स्तर पर संगठन के विस्तार का निर्देश दिया गया है। यूपी चुनाव पास आते ही शिवसेना के बड़े नेताओं को यूपी का मोर्चा संभालने के लिए विशेष जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। बूथ पर मजबूत होने की जिम्मेदारी अभी से लोकल नेताओं को सौंपी जा रही है।
19th September, 2016