लखनऊ
:- बहुजन समाज पार्टी का दामन छोड़ चुके पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य आज लखनऊ स्थित रमाबाई अंबेडकर मैदान में रैली कर रहे हैं। स्वामी ने अपनी इस रैली को परिवर्तन रैली का नाम दिया है व इसके साथ ही इस रैली में करीब 5 लाख जुटाने का भी दावा किया है।
स्वामी की इस रैली में बीजेपी के राष्ट्रिय व प्रदेश अध्यक्ष यानि की अमित शाह और केशव प्रसाद मौर्य भी मौहूड़ हैं। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रिय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर भी उपस्थित हैं।
इससे पहले भी इसी मैदान पर स्वामी कई बार मायावती के साथ रैली कर चुके हैं ऐसे में एखने वाली बात ये होगी स्वामी की मायावती की रैली से ज्यादा भीड़ जुटाने वाली बात कितना सच होती है।
स्वामी ने दो दिन पूर्व मायावती से भ्रष्टाचार पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि अगर 21 तक श्वेत पत्र जारी नहीं हुआ तो रैली के मंच से भांडा फोड़ देंगे।
माना जा रहा है कि इस रैली में बड़ी संख्या में पिछड़े वर्ग के लोग व दलित जमा हो सकते हैं।
21st September, 2016