लखनऊ
:- यूपी की सरजमीं पर अपनी खो चुकी पहचान को वापस लाने के लिए काँग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। काँग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की देवरिया से शुरू हुई किसान यात्रा आज उन्नाव-रायबरेली पहुंची जहां पर राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाम कर निशाना साधा। उन्होने सभी से पूछा-- क्या किसी की खाते में 15 लाख रुपए आए? आगे राहुल ने कहा मोदी ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था वो भी पूरा नहीं किया।
उठाया किसान का भी मुद्दा--
राहुल गांधी ने किसान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि काँग्रेस ने अपनी सरकार के समय किसानों का 70 हज़ार करोड़ का कर्ज माफ किया था। सही मायने में काँग्रेस ही किसानों कि हितैषी है। आगे उन्होने कहा कि वे मोदी से संसद में पूछेंगे कि वे किसानों के मुद्दे पर कुछ क्यों नहीं बोलते।
कल राहुल लखनऊ में--
राहुल कल अपनी किसान यात्रा लेकर लखनऊ पहुंचेगे। इसी को देखते हुए एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त कर ली है।
राहुल गांधी का काफिला परिवर्तन चौक से शुरू होकर कैसरबाग, अमीनाबाद होते हुए पुराने लखनऊ तक जाएगा।
25th September, 2016