यूरिड मीडिया डेस्क
:-
बीजेपी सांसद हुकुम सिंह द्वारा उठाए गए कैराना पलायन मामले पर राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग(NHRC)ने बुधवार को इस मामले की रिपोर्ट का कुछ हिस्सा अपनी वैबसाइट पर डाला है। एनएचआरसी की रिपोर्ट में हुकुम सिंह द्वारा उठाए गए पलायन के मुद्दे को सही बताया गया है।
इसके साथ ही आयोग ने यूपी सरकार से इस मामले पर हुई अब तक की कारवाई की रिपोर्ट भी मांगी है। एनएचआरसी ने ये साफ तौर पर पाया है कि कैराना से 250 हिन्दू परिवारों ने बहुसंख्यक समुदाय के डर से पलायन किया है।
क्या कहना है रिपोर्ट का--
"कैराना में करीब 24 गवाहों ने माना है कि मुस्लिम समुदाय के युवक हिन्दू परिवारों की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियाँ करते हैं। जिसकी वजह से संप्रदाय विशेष की महिलाएं घर से बाहर कम निकलती हैं और महिलाएं इसकी शिकायत पुलिस से करने की हिम्मत भी हीं जुटा पांती।"
22nd September, 2016