लखनऊ
:-
काग्रेंस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज राजधानी लखनऊ मे शुक्रवार को रोड़ शो करेंगे . ये रोड शो परिर्वतन चौक से शुरु होगा जो लक्खी दरवाजा होते हुए कैसरबाग बस स्टैंड पहुंचेगा. वहां से अमीनाबाद झंडेवाला पार्क होतो हुए मौलवीगंज मजिस्द, यहियागंज गुरूद्वारा, नक्खास चौराहा, अकबरी गेट होते हुए शिया डिग्री कालेज होते हुए चौक चौराहे तक रोड शो जाएगा।
मुस्लिम मतदाताओं पर नजर
:-
इस दौरान राहुल गांधी नदवा कॅालेज जाकर मुस्लिम पर्सनल लॅा बोर्ड के अध्यक्ष से मिलेंगे. पुराने लखनऊ मुस्लिमों के गढ़ के रुप में जाना जाता है। ऐसे में प्रदेश के मुस्लिम मतदाओं पर भी कांग्रेस की नजर है।
23rd September, 2016