मायावती(फ़ाइल फोटो)
लखनऊ
:- बसपा पार्टी से पलायन का दौर थमते नहीं थम रहा है इसी के चलते पहले ही बसपा से दर्जन भर से ज्यादा नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। पिछले 17 सालों से बसपा बॉस मायावती के पीएसओ रहे पद्द्म सिंह ने भी अब भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्हें मायावती का बेहद करीबी माना जाता था। उन्होने बीजेपी राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिती में बीजेपी जॉइन की।
कौन हैं पद्द्म सिंह
--
- वे दलित हैं और जाटव समुदाय से हैं।
- वर्ष 1995 से 2010 तक मायावती के PSO रहे।
- वर्ष 2010 में रिटायार हुए।
23rd September, 2016