लखनऊ
:- काँग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी देवरिया से दिल्ली की किसान यात्रा को आज राजधानी लखनऊ लेकर पहुंचे हैं। राहुल के पहुँचते ही उनका भव्य स्वागत किया गया। राहुल ने लखनऊ में जातिवादी गणित का बहुत ही बारीकी से ध्यान रखा है। कड़ी सुरक्षा के बीच सबसे पहले राहुल सेंट जोसफ कैथेड्रल चर्च पहुंचे। वहाँ पर फादर डोनाल्ड से आशीर्वाद लिया।
ब्राह्मण वोट बैंक का ध्यान रखते हुए राहुल रैदास और अंबेडकर मंदिर भी पहुंचे। मुस्लिमों को लुभाने भी राहुल कतई नहीं भूले। इसको देखते हुए राहुल नादवा कॉलेज पहुंचे जहां उन्होने वहाँ पर नादवा कॉलेज के छात्रों से बात भी की। इस दौरान उनके साथ गुलाम नबी आज़ाद,शीला दीक्षित, राज बब्बर, संजय सिंह, प्रमोद तिवारी व कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।
किसानों का विशेष ध्यान
--
- राहुल अपनी इस 2500 किमी यात्रा में किसान का बड़ा ध्यान रख रहे हैं।
- राहुल ने अपनी यात्रा का नाम भी किसान यात्रा रखा है।
- राहुल हर जिले में किसान का मुद्दा उठा पर किसानों को रिझाने कि पूरी कोशिश कर रहे हैं।
- कोंग्रेसी अब तक यूपी के 44 जिलों में करीब 28 लाख किसान परिवारों से किसान मांग पत्र भरवा चुके हैं।
- इसके साथ ही करीब 30 लाख लोग इससे जुड़ने के लिए 8090180901 पर मिस्ड कॉल भी दे चुके हैं।
23rd September, 2016