यूरिड मीडिया डेस्क
:- अभी पिछले दिनों सेना के उरी सैक्टर पर हुए आतंकी हमले का आक्रोश पूरे देश में देखने को मिल रहा है। जगह-जगह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सबके बीच एमएनएस यानि की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमेय खोपकर ने भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों के लिए बयान दिया है। अमेय खोपकर ने कहा है कि भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकार 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ दें वरना एमएनएस कार्यकर्ता उन्हें धक्के मारकर मुंबई से बाहर करेंगे।
अमेय खोपकर ने आगे कहा कि वो ऐसी फिल्मों जिसमें पाकिस्तानी कलाकार काम कर रहे हैं, उन फिल्मों की रिलीज़ का भी विरोध करेंगे जिनमें 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'रईस' शामिल है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि वे उन प्रोड्यूसर का भी विरोध करेंगे जो भी पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्मों में काम देते हैं। ऐसे में पाकिस्तानी कलाकारों में दहशत का माहौल है।
23rd September, 2016