लखनऊ
:- काँग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ये साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में काँग्रेस अपने बलबूते ही सत्ता में आएगी। देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा करने के बाद काँग्रेस में एक नई ऊर्जा का संचार हो चुका है। काँग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक अखबार से बात करते हुए कहा की काँग्रेस किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी व अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी। राहुल गांधी के अनुसार किसान यात्रा करने से काँग्रेस का जनाधार में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।
आपको बता दें कि अभी हाल ही हुए बिहार विधानसभा चुनाव में काँग्रेस ने जेडीयू व आरजेडी के साथ गठबंधन किया था पर उत्तर प्रदेश चुनाव में काँग्रेस किसी से भी गठबंधन नहीं करना चाहती। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि भले ही मैं विपक्षी नेता हूँ पर मुझे बहुत बहुत दुख होता है ये देखकर कि युवा होने के बाद भी अखिलेश काम नहीं कर पा रहे हैं।
25th September, 2016