मायावती (फ़ाइल फोटो)
लखनऊ
:- बसपा सुप्रीमो मायावती राजधानी में एक बार फिर अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगी। मायावती बसपा के संस्थापक स्व. कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस यानि कि 9 अक्टूबर को राजधनी लखनऊ में एक विशाल रैली का आयोजन करने जा रही हैं। उनकी ये रैली विशेष तौर पर प्रदेश कि सियासत में अपने वोटरों पर पकड़ और मजबूत करने और विपक्षी दलों के मनोबल को गिराने के लिए बेहद अहम हैं।
इस रैली के जरिये मायावती अपने उन बागी नेताओं को भी करारा जवाब देना चाहती हैं जिन्होने चुनाव आते-आते पार्टी का साथ छोड़ दिया और बसपा को गिराने कि कोशिश की। जिनमें स्वामी प्रसाद मौर्य व आर.के. चौधरी जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं।
यूपी के चुनावी माहौल को देखते हुए और सियासत की सरगर्मी को तेज करने के लिए मायावती पहले ही आजमगढ़, सहारनपुर, इलाहाबाद और आगरा में चार बड़ी रैलियां कर चुकी हैं जिनमें भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए थे।
25th September, 2016