अमर सिंह (फ़ाइल फोटो)
लखनऊ
:- यूपी के शेर तो मुलायम सिंह यादव ही हैं। ये कहना है अभी हाल ही में सपा के सियासी संग्राम के बाद पार्टी के महासचिव की कुर्सी पर बैठे राज्य सभा सांसद अमर सिंह का। अमर सिंह अभी हाल ही में बिहार के गया में पिंडदान के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पर उन्होने ये बातें कहीं। बिहार पर बात करते हुए उन्होने कहा कि लालू कि वजह से ही आज नितीश सीएम कि कुर्सी पर विराजमान हैं।
जब उनसे ये पूछा गया की बिहार में तो आरजेडी व जेडीयू से साथ मिलकर चुनाव लड़ा था पर यूपी की सियासत ये दोनों ही पार्टियां अलग-अलग रह पर चल रही हैं इस पर अमर सिंह क्ला कहना था कि बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी ही हैं जबकि यूपी की बात पर उन्होने कहा कि इन दोनों ही पार्टियों का यूपी में कोई जनाधार नहीं है, यहाँ के शेर तो मुलायम सिंह यादव ही हैं।
25th September, 2016