ब्रेकिंग न्यूज़

घातक होगा मोदी का बड़-बोला पन...

1 of 2
घातक होगा मोदी का बड़-बोला पन...

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

सुयोग्य राज द्विवेदी
यूरिड मीडिया
:-
भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित होने के पहले ही नरेन्द्र मोदी ने गुजरात मुख्यमंत्री रहते 15 अगस्त 2013 में जिस तरह भावी प्रधानमंत्री के रूप में देश की जनता के सामने अपने को पेश किया था। उसका जनता ने दिल खोलकर स्वागत किया। उस समय देश की जनता कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मौनी बाबा की छवि से उकता गई थी। इसके साथ ही काँग्रेस के बड़े नेताओं के अहंकारी बोल एंव आसमान छूती मंहगाई ने मोदी के बयान को जनता के मन तक पहुचा दिया। 2014 में भाजपा को लोक सभा में मिला अप्रत्याशित समर्थन जहां काँग्रेस की भ्रष्ट नीतियाँ रहीं वहीं मोदी का जनता से किए गए वादे महत्वपूर्ण थे।

सरकार बनने के ढाई साल बाद 15 अगस्त 2016 को लाल किले से बलूचिस्तान की आजादी का जिक्र करके मोदी ने अपने आलोचकों का मुह बंद करने का प्रयास किया परंतु उसके तत्काल बाद पाक प्रायोजित उरी की आतंकवादी घटना ने मोदी के बड़बोले पन की हवा निकाल दी। इस घटना के घटित हुए 11 दिन हो चुके हैं परंतु अब तक सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। इसके विपरीत देश में उरी घटना को लेकर आक्रोश व उबाल है। जनता ने मोदी सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सीधा और ठोस कारवाई की अपेक्छा है परंतु ऐसा ना होने से जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।