दिवाली से पहले मोदी सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा, हो सकती है पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट...
2 of
6
यूरिड मीडिया:- 2014 लोक सभा चुनाव के समय बीजेपी की तरफ से पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने जनता के सामने बहुत तरह के वादे किए थे। इन वादों में सबसे खास बात यह थी कि ये सभी वादे ज़मीनी स्तर से जुड़े हुए थे इस वजह से जनता के भी पूरा साथ बीजेपी को दिया और नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री पद पर विराजमान होने का मौका दिया।
महंगाई कम करना, काला धन वापसी, वाराणसी को देश कि सांस्कृतिक राजधानी के रूप में दुनिया के सामने चमकना ये सभी वादे बहुत ही अहम थे, जिनसे उन्होने जनता का विश्वास जीत लिया।
महंगाई कम करना, काला धन वापसी, वाराणसी को देश कि सांस्कृतिक राजधानी के रूप में दुनिया के सामने चमकना ये सभी वादे बहुत ही अहम थे, जिनसे उन्होने जनता का विश्वास जीत लिया।
ऐसा लगता है कि अच्छे दिन आने का जुमला अब जल्द सच्चाई में बादल सकता है। एक वैबसाइट कि खबरों की माने तो दिवाली के मौके पर मोदी सरकार आम आदमी की सबसे ज़रूरतमंद चीजों में शुमार पेट्रोल व डीज़ल के दामों में भारी गिरावट कर सकती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीज़ल की गिरती कीमतों की वजह से ऐसा संभव हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो आम आदमी को इसका बहुत ही बड़े पैमाने में फायदा मिल सकता है। हालांकि इस खबर की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और इसके साह ही यूरिडमीडियाग्रुप.कॉम इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।
2014 लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से बहुत से वादे किए थे आइए डालते हैं इन वादों पर एक नजर...
काला धन वापसी...
नरेंद्र मोदी ने बार कहा था की विदेश में जमा काला धन ज़रूर वापस लाएँगे। और उस धन को विकास कार्यों में लगाया जाएगा। नरेंद्र मोदी का कहना था की देश के गरीबों का पैसा विदेशी बैंकों मैं नहीं रहने दूँगा।
नरेंद्र मोदी ने बार कहा था की विदेश में जमा काला धन ज़रूर वापस लाएँगे। और उस धन को विकास कार्यों में लगाया जाएगा। नरेंद्र मोदी का कहना था की देश के गरीबों का पैसा विदेशी बैंकों मैं नहीं रहने दूँगा।
वाराणसी का विकास...
नरेंद्र मोदी ने देश की धार्मिक नगरी में से एक और अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को भी दुनिया के नक्शे में चमकाने की बात कही थी और वहाँ के बुनकरों के भी विकास का भी वादा किया था।
बुलेट ट्रेन का आगाज...
रेलमार्ग में क्रान्ति लाने के लिए बुलेट ट्रेन चलाई जाएंगी। इससे रेलमार्ग में व्यापाक स्तर पर सुधार होगा।
भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना...
तकनीक कि मदद से व्यक्तियों से कम काम लिया जाएगा ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।
तकनीक कि मदद से व्यक्तियों से कम काम लिया जाएगा ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।