मथुरा के बाद आगरा में रोड शो...
मथुरा रोड शो के बाद राहुल आगरा की ओर प्रस्थान करेंगे। जहां सीख समुदाय उनका भव्य स्वागत करेगा। इसके बाद राहुल हरिपर्वत, राजामंडी, लेडी लायल और इसके बाद फुव्वारा पहुंचेगे। आग्रा रोड शो के दौरान काँग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगी। काँग्रेस पार्टी की युवा इकाई एनएसयूआई के छात्र भी इस रोड शो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। जिले के पार्टी पदाधिकारियों को रोड शो के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए बोला गया है।