पीएम को भेजा गया था आमंत्रण:-
वहीं रामलीला समिति के अध्यक्ष हरिशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि समिति की तरफ से रामलीला के दौरान दशहरे के दिन आने के लिए पीएम को आमंत्रण भेजा गया था। हमारे निमंत्रण को प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है। वहीं रामलीला कमेटी के संरक्षक, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लखनऊ मेयर डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो दिल्ली का दशहरा छोड़ कर लखनऊ आ रहे हैं। यह लखनऊ और यूपी वासियों के लिए बड़ी बात है।