लखनऊ।
यूपी में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह कमर कस चुकी है। किसान यात्रा के बाद अब कांग्रेस आगामी 13 अक्टूबर से पन्द्रह दिवसीय ‘राहुल संदेश यात्रा’ निकालेगी। जोकि प्रदेश के 75 जिलों में एक साथ शुरू की जाएगी। इसका समापन 27 अक्टूबर को होगा। हालांकि शुक्रवार को मुख्यालय से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने संदेश यात्रा को झंडी दिखाकर शुभारंभ कर दिया।
कांग्रेस मुख्यालय पर आज प्रदेश प्रभारी व महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘राहुल संदेश यात्रा’ के माध्यम से यूपी के किसानों पर 50 हजार करोड़ का कर्ज, पिछले दो सालों में बिजली बिल में 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी, मोदी सरकार के पिछले तीन साल में धान और गेहूं का समर्थन मूल्य सिर्फ 4-5 प्रतिशत बढ़ा, दाल हुई गरीबों की पहुंच से बाहर-अरहर और उरद के दाम हुए 60 से बढ़के 180, मूंग और चना 65 की जगह 130, मनरेगा बजट और खर्च में भारी कटौती-मजदूरों के 15 हजार करोड़ से ज्यादा बकाया आदि मुद्दों को जनता के बीच उजागर किया जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि प्रभारी उपाध्यक्षों, महामंत्रियों, जिला, शहर अध्यक्षों एवं प्रचार अभियान समिति व समन्वय समिति के सदस्यों की बैठक के बाद गुलाम नबी आजाद ने ‘राहुल संदेश यात्रा’ का प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से झण्डी दिखाकर सुभारंभ किया।बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन डा. निर्मल खत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, प्रचार अभियान समिति के चेयरमैन डॉ. संजय सिंह सांसद, समन्वय समिति के चेयरमैन प्रमोद तिवारी आदि मौजूद रहे।
यूपी में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह कमर कस चुकी है। किसान यात्रा के बाद अब कांग्रेस आगामी 13 अक्टूबर से पन्द्रह दिवसीय ‘राहुल संदेश यात्रा’ निकालेगी। जोकि प्रदेश के 75 जिलों में एक साथ शुरू की जाएगी। इसका समापन 27 अक्टूबर को होगा। हालांकि शुक्रवार को मुख्यालय से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने संदेश यात्रा को झंडी दिखाकर शुभारंभ कर दिया।
8th October, 2016