सुयोग्य राज द्विवेदी
लखनऊ
:- यूपी सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शुमार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का रियालिटी चेक खुद सीएम ने किया और उसको पाने ट्विटर हैंडेल पर शेयर भी किया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अपने फ़ेसबूक और ट्विटर पर शेयर किया गया यह विडियो इस समय पूरी तरह वायरल हो चुका है। सीएम अखिलेश ने जो विडियो शेयर किया है उसमें यह दिख रहा है की गाड़ी 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है और सामने डैशबोर्ड पर एक गिलास रखा हुआ है जिसमें पानी भरा है पर गाड़ी की इतनी तेज रफ्तार होने कि बावजूद भी गिलास नहीं गिर रहा है। इस विडियो में ये दिखाने कि कोशिश की गई है कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे को इतनी अच्छी तरीके से बनाया गया है कि इतनी रफ्तार बे बाद भी पानी का गिलास गिरना तो दूर, हिल भी नहीं रहा है।
ये थी एक तस्वीर जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता के सामने पेश की और जनता इसको काफी पसंद भी कर रही हैं पर इसके विपरीत हमारे आस-पास सड़कों की ऐसी भी तस्वीरें मौजूद हैं जो शायद सीएम की परिकल्पना से भी परे हो। शहर में एक नहीं बल्कि सैंकणों ऐसी सड़कें हैं जिनपर सिर्फ और सिर्फ गड्ढों का ही प्रकोप है। अगर आदमी एक बार उन सड़कों पर निकल जाए तो इंसान सही-सलामत घर वापसी करेगा या नहीं इसकी भी गुंजाइश कम ही नज़र आती है।
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में सीएम अखिलेश यादव द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर मौजूद है तो वहीं उसी उत्तर प्रदेश में गड्डों की मार झेल रही जनता की तकलीफ की तस्वीर भी मौजूद है।
5th November, 2016