लखनऊ।
बसपा की रैली के दौरान हुए हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को सात-सात लाख का मुआवजा मिलेगा। राज्य सरकार दो-दो लाख रुपये देगी, जबकि बसपा ने पांच-पांच लाख देने की घोषणा की है। वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा की रैली के दौरान हुए हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही घायलों को मुफ्त में इलाज कराने सुविधा देने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद बसपा की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने घोषणा की कि हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को पार्टी पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देगी। गौरतलब है कि कांशीराम की पुण्यतिथि पर रविवार को राजधानी स्थित कांशीराम स्मारक में बसपा की रैली के दौरान भगदड़ दो महिलाओं की मौत हो गयी। मृतकों में एक ही पहचान शांति देवी (55) पत्नी पुत्तीलाल निवासी बिल्हौर कानपुर देहात के रूप में हुई है। वहीं दुसरी महिला की शिनाख्त अभी नही हो सकी है, उसकी उम्र 60 के करीब है। हादसे में कई लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर का कहना है कि रैली में कोई भगदड़ नहीं हुई। उन्होंने कहा कि रैली के बाद भयंकर गर्मी तथा उमस के कारण दो लोगों की मौत हुई है।
बसपा की रैली के दौरान हुए हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को सात-सात लाख का मुआवजा मिलेगा। राज्य सरकार दो-दो लाख रुपये देगी, जबकि बसपा ने पांच-पांच लाख देने की घोषणा की है। वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा की रैली के दौरान हुए हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही घायलों को मुफ्त में इलाज कराने सुविधा देने का निर्देश दिया है।
10th October, 2016