नई दिल्ली
:-
वैसे तो दशहरे पर रावण का पुतला हर बार जलाया जाता है और इसको बुराई पर अच्छाई की जीत पर ते तौर पर देखा जाता है। पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में रावण कि जगह नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाते हुए दिखाया जा रहा है और उनके खिलाफ विवादित नारेबाजी भी कि जा रही है। और दावा किया जा रहा है की ये वीडियो जेएनयू कैंपस का है। जिन लोगो ने पुतले के जलाने का दावा किया है वो एनएसयूआई से जुड़े हुए बताये जा रहे है। इस वीडियो को एनएसयूआई के नेता सनी धीमन औऱ अनिल मीणा ने अपने फेसबुक पेज पर डाला है।
लाइक करे हमारा
facebook Page
और रहे आपडेट.
विश्विद्यालय के उपकुलपति जगदेश कुमार ने कहा है कि पुतला जलाने के मामले को संज्ञान में लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडिय की प्रमाणिकता की यूरिड मीडिया पुष्टि नही करता है।
13th October, 2016