सिद्धार्थ नगर:
- यूपी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सिद्धार्थ नगर को 370 करोड़ की सौगात दी। सीएम अखिलेश ने जहां सिद्धथनगर विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया वहीं कैन अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इसके साथ ही लैपटाप, साइकल भी बांटी। इस दौरान सीएम अखिलेश ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होने बसपा को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि बसपा ने सिर्फ और सिर्फ मूर्तियाँ बनवाई और जनता का पैसा बर्बाद किया। उन्होने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि सपा सरकार ने गरीबों को लोहिया आवास दिया, बीजेपी ने किसे आवास दिया।
और क्या कहा सीएम अखिलेश ने
...
- सपा सरकारों के कामों की तुलना करके देखिए
- 102 और 108 ऐबुलेंस से जनता को लाभ मिला।
- वहाँ मौजूद जनता का भी धन्यवाद सीएम ने किया।
- पंडाल भरा हुआ है, लोग दूर-दूर तक खड़े दिख रहे हैं।
- विश्वविद्यालय के शिलान्यास और लोकार्पण दोनों किया।
- इस एतिहासिक और शानदार काम के लिए बधाई।
- युनिवेर्सिटी से सामाजिक और आर्थिक बदलाव होंगे।
- खुशहाली का रास्ता पढ़ाई से ही है।
- सिद्धार्थ नगर में हाइटेक पढ़ाई होगी।
- 55 लाख महिलाओ को समाजवादी पेंशन का लाभ मिल रहा है।
- गरीबों को पेंशन योजना से जोड़ा।
सीएम अखिलेश ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी हमला बोलते हुए कहा की बसपा ने तो सिर्फ पत्थर और मूर्ति ही लगाई और जनता का पैसा बर्बाद किया। बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होने कहा कि
बीजेपी कह रही है की जन-धन योजना के तहत करोड़ खाते खोले पर इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने 6000 बैंक ब्रांच खोली हैं अगर ब्रांच न खुलती तो खाते किस्में खुलते। कोई गाँव नहीं बचा है जहां लैपटाप नहीं दिया हो। लोहिया आवास हमने दिया, बीजेपी ने किसे आवास दिया?
15th October, 2016