वाराणसी
:- हिंदुओं की धार्मिक नगरी वाराणसी में शनिवार को राजघाट पुल पर भगदड़ मच जाने से करीब 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए। यह हादसा उस वक़्त हुआ जब बाबा जयगुरुदेव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भक्तों का जमवाड़ा लगा हुआ था। सीएम अखिलेश यादव ने मृतकों के परिवारों को 2 -2 लाख रुपए मुआवजा व घायलों के परिवार वालों को 50-50 हज़ार रुपए की मदद का ऐलान किया है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को डुमरिया में जय गुरुदेव की गद्दी पर स्थापित बाबा पंकज दास का दो दिन का सत्संग समागम होना था। इसके लिए कई शहरों के लाखों अनुयायी वाराणसी पहुंचे थे। शनिवार सुबह से ही राजघाट पुल पर गुरुदेव के अनुयायियों का पैदल मार्च चल रहा था। इससे वहां ट्रैफिक पर रोक लगा दी गई, जिससे पूरे शहर में जाम लग गया. इस बीच अचानक पड़ाव के पास भगदड़ मच गई।
खुद को बचाने की कोशिश में लोग एक-दूसरे को कुचलकर आगे बढ़ने लगे, जिससे 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
15th October, 2016