यूरीड मीडिया ब्यूरो
:-
देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के हिंडन अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 102 से 9 ATS ने 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नोएडा का हिंडन विहार नक्सलियों का नया ठिकाना बन रहा है यह बात पूरी तरह से आतंकरोधी दस्ता (एटीएस) भांप चुका था औऱ पिछले एक महीनें से लगातार एटीएस इस अपार्टमेंट की हर गतिविधियों पर अपनी नजर रखे हुए था।
खास बात ये है कि यूपी एटीएस ने शनिवार रात सेक्टर 49 स्थित ¨हडन विहार के एक फ्लैट में छिपे नक्सलियों को गिरफ्तार कर दिल्ली-एनसीआर में सिलसिलेवार अपराधिक घटनाओं की साजिश को नाकाम कर दिया।
ये हथियार हुए बरामद
:-
नक्सलियों के पास से 6 पिस्टल, 50 कारतूस, 3 कार, 13 मोबाइल, 45 जिलेटिन छड़ें, 125 डेटोनेटर और 2 लैपटॉप बरामद किए गए हैं।
इस तरह दिया ऑपरेशन को अंजा
म:-
शनिवार रात 8:30 बजे नोएडा के सेक्टर-49 के हिंडन विहार में उत्तर प्रदेश के आतंकरोधी दस्ते (एटीएस) के पहुंचने से कॉलोनी में हलचल पैदा हो गई। कई गाड़ियों में पहुंचे एटीएस के जवानों ने मुखबिर की निशानदेही पर सीधे बिल्डिंग बी-48 के फ्लैट संख्या 102 पर धावा बोला और छह नक्सलियों को दबोच लिया। तब तक स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। छापा मारने गए दल में 25 जवान थे।
एटीएस का यह दल छह नक्सलियों और उनसे बरामद दो पीठ पर टांगने वाले और एक बड़े बैग में भरे असलहा के साथ कुछ ही देर में हिंडन विहार से रवाना हो गया। इस दौरान युवाओं ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे भी लगाए।
जैसे ही इलाके में एटीएस की हलचल बढ़ी लोगों की भीड़ ऑपरेशन वाली बिल्डिंग बी-48 की तरफ बढ़ने लगी। ऑपरेशन के दौरान क्रॉस फायरिंग की आशंका के चलते एटीएस दल स्थानीय लोगों से दूर ही रहने का आग्रह कर रहा था। जब लोग नहीं माने तो कुछ जवानों ने मामूली बल प्रयोग भी किया।
उन्होंने ऑपरेशन वाली गली और कॉलोनी के मेन गेट को लगभग सील कर दिया था और लोगों की आवाजाही बंद कर दी थी। मुखबिर के साथ बिल्डिंग में घुसा एटीएस दल महज 15 मिनट में सभी चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर बाहर निकल आया था।
इसके बाद दो नक्सलियों को हिंडन विहार के मेन रोड पर सफेद कार (यूपी 14 सीपी 1726) से दबोच लिया। सभी को गिरफ्तार कर सबसे पहले एटीएस के कुछ जवान दो गाड़ियों में लेकर रवाना हो गए। बाकी बचे जवानों ने अगले 20 मिनट घटनास्थल और उसके आसपास के इलाके में छानबीन की।
16th October, 2016