यूरीड मीडिया ब्यूरो
:-
उत्तर प्रदेश में आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव के चलते सियासत अपनी चरम सीमा पर चढ़ चुकी है, और इसी के चलते समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि 2017 के चुनाव में सपा के बहुमत में आने पर अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री होगें। शिवपाल खुद उनका नाम प्रस्तावित करेंगे। समाजवादी परिवार में विवाद के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि परिवार एक है। कहीं कोई विवाद नही है।
इटावा में एक फिल्म समारोह के उद्घाटन के बाद सपा के प्रदेस के अध्यक्ष ने सीएम अखिलेश के अकेले ही चुनाव प्रचार करने के बयान पर कहा कि " कहीं किसी को तो कहीं किसी और को चुनाव में जाना पड़ता है। सब एक जगह थोडे़ ही रह पाते हैं मीडिया को चटपटी खबरें चाहिए और इसी के चलते तमाम चीजें ज्यादा हो जाती है "
16th October, 2016