लखनऊ।
आल इन्डिया गूजर महासभा की एक बैठक राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष चौ0 मो0 नसीम गूजर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मजाहिर राणा ने कहा कि आज हमारा देश बहुत विकट परिस्थतियों से गुजर रहा है। आज नये नारे लेकर कुछ तथाकथित लोग बुद्धजीवियों का चोला पहनकर संविधान की मूल भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और अपनी ताकत के बल पर सम्प्रदायिक नारों को प्रचारित करने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोग देश के अन्दर सम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काकर चुनावी लाभ उठाना चाहते है। जिस देश का प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास की बात करता है, उसी देश में उनके जिम्मेदार पदों पर बैठें लोग नारा लगाते हैं कि ‘‘मुसलमानों का स्थान पाकिस्तान’’ या कब्रस्तिान। उन्होंने कहा कि यह दोनों ही बातें बोलने वालों की महासभा घोर निन्दा करती है।
राणा ने कहा कि केन्द्र की सरकार इस्लाम धर्म व कुरान के मानने वालों को संविधान का डण्डा दिखाने का काम कर रही है। हम उसको बताना चाहते हैं कि हम अकलियत के लोग उनसे ज्यादा अपने देश व संविधान से मोहब्बत करते हैं और संविधान का अक्षरशः पालन करते हैं। लेकिन ऐसे लोगों को चेतावनी देना चाहते है कि जो रोज संविधान को तोड़ते हैं और संविधान से बाहर जाकर अकलियत को धमकाने का कार्य कर रहे हैं। उनसे हम कतई तौर पर डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के कोर्ट पर हमें पूर्णरूप से विश्वास है कि वह हमारे मुस्लिम पर्शनल लॉ के विपरीत कोई निर्णय नहीं देगा।
17th October, 2016