यूरिड मीडिया ब्यूरो
:-
चाहे क्यों न हमने भगवान को न देखा हो, हमे उनके आकार-प्रकार के बारे मे कोई जानकारी न हो पर हम जीवन में अक्सर उनकी शक्तियों का आहसास जरुर करते है। और शायद इसी के कराण करोणों लोगो की आशाएं एक मुर्ति के सामने आकर टिक जाती है। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के शाजापुर जगह पर स्थित बोलाई गांव के हनुमान जी के एक चमत्कारिक मंदिर में देखने को मिलता है। इस मंदिर को लेकर लोगो की धारणा है कि ये मंदिर काफी बड़ा चमत्कारिक मंदिर है। जो आने वाली घटनाओं के बारे में पहले से चैतावनी दे देता है। ऐसा कहा जाता है की इस मंदिर के पास गुजरने वाली ट्रेन की स्पीड खुद-ब-खुद धीमी हो जाती है। हर ट्रेन के ड्राइवर को इस मंदिर के चमत्कार का अहसास है और वह यहां पर पहुंचते ही अपनी ट्रेन की रफ्तार को कम कर देते है और यादि किसी कारण कोई ड्राइवर भूल जाता है तो उसे अपने आप ही भूल का अहसास होने लगता है। हनुमान जी की इस माया को जानकार रेल ड्राइवर के साथ-साथ रेलवे के अधिकारी भी इस मंदिर की महिमा को पहचानने लगे है।
-वह गजब
17th October, 2016