लखनऊ।
बहुजनसमाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्तारूढ़ दल सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां धर्म के जारिये राजनीतिक व चुनावी लाभ लेने का प्रयास कर रही हैं।
मायावती ने आज एक बयान में कहा है कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अयोध्या में केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा ’रामायण संग्रहालय’ तथा सपा सरकार द्वारा ’रामलीला थीम पार्क’ बनाने की याद आयी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या को पर्यटन के लिहाज से विकसित करना अच्छी बात है, परन्तु अब जबकि चुनाव की तिथियों की घोषणा होने वाली है ऐसे में अब इन पार्कों की घोषणा हो रही है। यह महज चुनावी लाभ लेने का प्रयास हो रहा है। जो बहुत ही निन्दनीय है। अगर इन दोनों ही सरकारों की नीयत साफ होती तो यह काम काफी पहले ही शुरू हो सकता था।
उन्होंने कहा कि लोगों की चाह रहती है कि सरकारों को विकास के कामों की याद केवल चुनाव के समय व उसे ध्यान में रखकर ही नहीं आनी चाहिये, परन्तु आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ही प्रदेश की सपा सरकार ने मदरसा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने व गरीबों को सस्ते आवास देने सम्बंधी आज जो फैसला लिया गया है वह भी काफी देर से लिया गया फैसला है।
18th October, 2016