यूरिड मीडिया ब्यूरो
:- बॉलीवुड के दबंग सलमान खान किक 2 के सीक्वल में नजर आने वाले है। किक के सीक्वल मे सलमान ही लीड रोल में होगे तो वही इसकी लीड रोल के लिए एक्ट्रेस मे हीरोइन जैकलिन फर्नांडीज का नाम सबसे आगे है।
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार फिल्म के निर्माता दुबारा इसी जोड़ी को दोहराने पर विचार कर रहे है। पर अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नही हुई है। तो वही इस सवाल पर जैकलीन ने भी चुप्पी साध ली है। आपको बता दे की किक फिल्म जैकलीन के कॅरिअर के लिए काफी खास साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद वे बॅालीवुड मे स्थापित अभिनेत्रियों मे गिनी जाने लगीं।
हाल ही में जब जैकलीन से एक इवेंट में सवाल पूछा गया कि क्या वे 'किक 2' का हिस्सा बनेंगी तो उन्होनें इस सवाल से बचते हुए कहा ,' अभी में सिध्दार्थ मल्होत्रा के साथ काम कर रही हुं। इस बारे में कुछ नही कह सकती।'
18th October, 2016