यूरिड मीडिया ब्यूरो
:-
अक्सर हम घरेलू हिंसा में पतियों के दवारा ढाए जाने वाले जुल्मों की कहानियां सुनते है। लेकिन एक सच यह भी है कि पति भी बड़ी संख्या में सताए जा रहे है। एक हिंदी अखबार में छपी खबर के अनुसार संयुक्त राष्ट्र ( यूएन) के एक सर्वे मे पतियों पर हुए घरेलू हिंसा के चौंकाने वाले आंकडे सामने आए है। सर्वे के मुताबिक भारत पतियों को पीटने के मामले में भारतीय पत्नियां पूरी दुनिया मे तीसरे स्थान पर है। इस सर्वे में मिस्त्र नंबर एक पर है औऱ ब्रिटेन दूसरे नंबर पर है।
19th October, 2016