जयपुर
:-
सलमान खान व राजस्थान सरकार आमने-सामने आगई है। दरअसल बॅालिवुड ऐक्टर सलमान खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है। चिंकारा हिरण केस के दो मामलों में सलमान खान को बरी किए जाने के खिलाफ राजस्थान सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। राजस्थान हाईकोर्ट ने इसी साल जुलाई में सबूतों के अभाव में सलमान खान को बरी कर दिया था।
बॅालीवूड के दबंग सलमान खान पर सन् 2007 में विलुप्तप्राय जानवर चिंकारा के शिकार के आरोप में सलमान एक हफ्ते के लिए जेल में भी रहे थे।
19th October, 2016