यूरिड मीडिया
:- यूपी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि आम जनता के सामने अभी तक बिलकुल साफ है। पिछले चार सालों में उनपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। कुछ ऐसी ही व्यवस्था वह अपनी सरकारी योजनाओं में भी लागू करना चाहते हैं इसी के चलते सीएम अब
e-pos मशीन लाने जा रहे हैं जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकेगी।
भ्रष्टाचार ख़त्म करेगी अखिलेश की e-pos मशीन
- मुख्यमंत्री ने बताया कि ये नए राशन कार्ड विशेष तरह से बनाये गए हैं।
- वह राशन वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ‘e-pos’ मशीन ला रहे हैं।
- यह मशीन आगामी 3 नवंबर को मुख्यमंत्री लांच करेंगे।
e-pos मशीन कैसे करेगी काम
- यह मशीन पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से लैस है।
- ‘e-pos’ मशीन में आधार कार्ड इंटरलिंक है।
- ‘e-pos’ मशीन में अगूंठे का निशान स्कैन होते ही राशनकार्ड धारक का पूरा ब्योरा आ जायेगा।
- इस मशीन के माध्यम से लाभार्थी को स्मार्ट राशन कार्ड प्रिंट करके दिया जायेगा।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता से काम कर रही है।
- आगे सरकार बनने पर और आगे और पारदर्शिता से काम होगा।
- इस मशीन के जरिये रिश्वतखोर अधिकारी भी राशन की बंदरबांट नहीं कर पाएंगे।
:- यूपी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि आम जनता के सामने अभी तक बिलकुल साफ है। पिछले चार सालों में उनपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। कुछ ऐसी ही व्यवस्था वह अपनी सरकारी योजनाओं में भी लागू करना चाहते हैं इसी के चलते सीएम अब
e-pos मशीन लाने जा रहे हैं जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकेगी।
भ्रष्टाचार ख़त्म करेगी अखिलेश की e-pos मशीन
19th October, 2016