यूरिड मीडिया ब्यूरो
:-
आज के इस आधुनिक युग में मोबाइल हमारे जीवन का एक बहुत जरुरी हिस्सा बन गया है। वैसे तो मोबाइल जगत में कई प्लेटफॅार्म है लेकिन सबसे ज्यादा यूज एंड्रायड का किया जाता है। हाल मे ही आई एक रिपोर्ट में पता चला है कि यदि आपेक स्मार्टफोन में एंड्रायड मार्शमैलो से पहले का कोई ऑपरेटिंग सिस्टम आप यूज कर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। आपका फोन एक खतरनाक वायरस का शिकार हो सकता है। ये वायरस इतना खतरनाक है कि आपके मोबाइल में रखी सारी जानकारियां हैकर्स को भेज देता है।
चीता मोबाइल ने चर्चित एंड्रायड ट्रॉजन 'गोस्ट पुश' के इंप्रूव्ड वर्जन के बारे में नई रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि एंड्रायड मार्शमैलों से पहले के प्लेटफॉर्म यूज करने वाले यूजर्स के मोबाइल इस वायरस के शिकार हो रहे हैं। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जिन लोगों के डिवाइस इस वाइरस से प्रभावित हुए हैं, उनमें से ज्यादातर ने अनऑफिशियल ऐप्स डाउनलोड किए थे। रिपोर्ट कहती है कि जिन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से इन्स्टॉल नहीं किया जाता, उनमें वायरस होने का खतरा ज्याद होता है।
20th October, 2016