लखनऊ. समाजवादी पार्टी में पूरी तरह से दो फाड़ हो चूके है औऱ इसी के चलते आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीटिंग बुलाई है। इसके लिए विधायकों समेत 415 नेताओं को न्योता भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मीटिंग का मकसद यह परखना है कि उनके साथ कितने विधायक हैं। बता दें कि दो दिन बाद मुलायम सिंह यादव ने भी पार्टी नेताओं की मीटिंग बुलाई है। इधर, रविवार को अखिलेश के सपोर्ट में रामगोपाल यादव ने पार्टी वर्कर्स को एक लेटर लिखा है। इसमें कहा है 'जहां अखिलेश वहां विजय। उनका विरोध करने वाले विधानसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे।'
- अखिलेश यादव 3 नवंबर से अपनी विकास योजनाओं को लेकर रथयात्रा पर निकल रहे हैं। इसका नाम 'विकास से विजय की ओर' है।
- सूत्रों की मानें तो इसे अखिलेश समर्थकों के लिए ताकत दिखाने का पहला बड़ा मौका माना जा रहा है।
- पहली बार विरोधियों को इस बात का अहसास कराया जाएगा कि मुख्यमंत्री अखिलेश की संगठन में भी पकड़ बनी हुई है।
- अखिलेश यादव 3 नवंबर से अपनी विकास योजनाओं को लेकर रथयात्रा पर निकल रहे हैं। इसका नाम 'विकास से विजय की ओर' है।
- सूत्रों की मानें तो इसे अखिलेश समर्थकों के लिए ताकत दिखाने का पहला बड़ा मौका माना जा रहा है।
- पहली बार विरोधियों को इस बात का अहसास कराया जाएगा कि मुख्यमंत्री अखिलेश की संगठन में भी पकड़ बनी हुई है।
23rd October, 2016