लखनऊ।
सांसद अमर सिंह और शिवपाल यादव के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं और भविष्य में भी हमारे नेता बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी टूटेगी नहीं। जो लोग पार्टी के खिलाफ साजिश में लगे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
अपने सरकारी आवास पर विधायकों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुलायम पार्टी नेता के साथ मेरे पिता भी हैं। वह हमारे संरक्षक भी हैं। मैं उनकी हर बात मानता हूं और मानता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी में ही रहूंगा। पार्टी से अलग नहीं जाऊंगा, लेकिन पार्टी और नेताजी के खिलाफ साजिश करने वाले के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। हम चुनाव प्रचार के लिये रथ यात्रा चलायेंगे और पार्टी के जयंती समारोह में भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मुलायम के जन्मदिन के अवसर पर 21 नवम्बर को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे और इस कार्यक्रम में नेताजी को भी आमंत्रित करेंगे। विधायकों को सम्बोधित करते समय मुख्यमंत्री काफी भावुक हो गये थे। बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव भी पारित कर कहा गया कि मुख्यमंत्री ने घोषणा पत्र को पूरा लागू किया।
24th October, 2016