यूरिड मीडिया
:- पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे जहां पीएम ने नैचुरल गैस पाइप लाईन परियोजना 'ऊर्जा गंगा' का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 3000 मेगावाट विघुत वितरण केंद्र, वाराणसी-इलाहाबाद रेल मार्ग दोहरीकरण और फुलवरिया फोर लेन का भी शिलान्यास किया।
पीएम मोदी ने यहाँ जवानों पर भी बात की। उन्होने कहा कि सेना के साथ आत्मीय रिश्ता जोड़ें।
और क्या कहा पीएम मोदी ने
...
- देश कि भी आर्थिक रूप से मदद होगी
- किसानों के लिए राजा तालाब प्रोजेक्ट।
- 12 हजार करोड़ कि लागत से बनेगा सिटि गैस पाईपलाइन
- देश कि माताओं को चूल्हे के धुएँ से बचाना है
- डाक विभाग देश कि पुरातन व्यवस्था है
- मिस कॉल से पहुंचेगा जवानों के पास सुभकामना का संदेश
- सीएनजी स्टेशन से लोगों को लाभ होगा
- डाक में काशी वाला ही डाक टिकट लगाएँ
- रेल व्यवस्था में बहुत काम किया गया है
- रेल कि गति से देश के लोगों को भी गति मिलेगी
- इस दिवाली सेना के जवानों को बधाई भेजें।
- नरेंद्र मोदी एप डाउनलोड करने से जाएगा मैसेज।
24th October, 2016