लखनऊ।
बसपा सुप्रीमों मायावती ने फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा पर हमला बोला। उन्होनें कहा कि मोदी को वाराणसी के अपने संसदीय क्षेत्र को छोड़कर समस्त उत्तर प्रदेश की उपेक्षा करने की नीति को भी त्यागना चाहिये।
मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर जगह अपने नाम का पत्थर लगवाना चाहते हैं। खासकर उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही होने वाले विधानसभा आमचुनाव के मद्देनजर हर स्तर पर राजनीतिक लाभ उठाने के उद्देश्य से यह कर रहे हैं। भाजपा का हाल बिहार जैसा ही यूपी में होने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा गठबन्धन को 80 मेें से 73 सीटें जिताकर भाजपा की पूर्ण-बहुमत की सरकार केन्द्र में बनवायी है, परन्तु उसे विकास के नाम पर केवल शिलान्यास, भूमिपूजन व घोषणाओं आदि का लालीपाप ही अब तक दिया गया है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के महोबा में मोदी की जनसभा को पूरी तरह से फ्लाप बताया। भाजपा व उसके चुनावी टिकटार्थियों द्वारा पूरी ताकत झोंकनेे के बावजूद इस रैली में भीड नहीं आयी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ही तर्ज पर ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लोगों को वरगलाने वाली बातों के साथ-साथ बी.एस.पी. के बारे में असत्य व तथ्यहीन बातें कर रहे हैं। बुन्देलखण्ड के विकास व उसके पिछड़ेपन को दूर करने के बारे में पुराने ढर्रे वाली वही घिटी-पिटी जुमलेबाजी व हवा-हवाई बातें कर रहे है।
उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में कुख्यात गुण्डे, बदमाश, आपराधिक, साम्प्रदायिक व भ्रष्टाचारी लोग या तो जेलों की सलाखों के पीछे बन्द थे, जहाँ उनकी असली जगह है या फिर प्रदेश छोड़कर भाग गये थे। यह बात प्रधानमंत्री भी जानते हैं, परन्तु प्रदेश में होने वाले आमचुनाव के मद्देनजर राजनीति करने में ज्यादा दिलचस्पी लेने लगते हैं।
25th October, 2016