लखनऊः
-
समाजवादी पार्टी से निष्कासित राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के सांसद पुत्र अक्षय यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव पर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के लिये अखिलेश यादव को अपदस्थ करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
श्री यादव ने आज दो पन्ने के खत मीडिया को भेजा है। इस पत्र में उन्होने लिखा है शिवपाल सिंह यादव शुरू से ही अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाये जाने के खिलाफ थे। वर्ष 2012 में पार्टी के प्रचंड बहुमत में जीतने के बाद जब अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाये जाने की पेशकश की गयी तो चाचा शिवपाल ने सीधे तौर पर धमकी दी थी कि यदि अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाया गया तो वह कोई भी मंत्री पद नही लेंगे। ”
उन्होने कहा, “ मेरे पिता प्रो रामगोपाल यादव ने उस समय शिवपाल का विरोध किया था और तभी से वह मुझसे, मेरे पिता से और अखिलेश से खुन्नस रखने लगे थे। अपने मंत्रालय के अधीन विभागों से उन्होने मेरे संसदीय क्षेत्र फिरोजाबाद में विकास की कोई योजना पूरी नही होने दी।
25th October, 2016