लखनऊ।
केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के अन्तर्गत केन्द्र 5 साल में सिर्फ 4 सरकारी कम्पनियों के द्वारा 28 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है। वहीं उन्होंने दस साल से घाटे में चल रहे बीएसएनएल को फायदे में होने तथा बीते वर्ष 20 हजार करोड के निवेश होने की बात कही। सपा परिवार में चल रही कलह को बीते चार साल के लूट के पैसे का बटवारा बताते हुए इससे भाजपा को कोई लेना देना नहीं है।
भाजपा मुख्यालय पर आज पत्रकारों से बात चीत करते हुए केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि मेक इन इंडिया, स्मार्ट सिटीज और मोबाईल फोन की संख्या में विस्तार हो रहा है। इ कामर्स पार्सेल सेंटर के द्वारा देश के हर हिस्से में अब जल्द पार्सेल पहुचाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल 2007 से लगातार घाटे में चल रही थी, भाजपा सरकार बनने के बाद हमने काफी निवेश किया और अब पहली बार बीएसएनएल लाभ में आया है।
बीएसएनएल की सेवाओं पर उन्होनें कहा कि 27 वाईफाई हॉट स्पॉट स्थापति किये है। कालड्राप एक बड़ी समस्या थी, जिसे बहुत हद तक दूर किया गया है। बीएसएनएल में एक वर्ष में 20 हजार करोड़ का निवेश हुआ है। हम गुणवक्ता युक्त काम तेजी से कर रहे है। 90 दिन के लिए जो लक्ष्य हमले टेलीकाम कम्पनियों के लिए र्निधारित किया था वह काम 45 दिन में पूरा कर लिया गया है। जो भी दूर संचार कम्पनी गुणवक्ता युक्त सेवाएं उपलब्ध नहीं करायेगी हम उन पर कार्यवाही करेंगे। एक अन्य सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि गोमती नगर स्टेशन का हम डेवलपमेंट करेंगे। शीघ्र ही गोमती नगर स्टेशन देश के शानदार स्टेशनों में सुभार होगा।
समाजवादी पार्टी की परिवारिक अन्तर्कलह पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सपा की कलह उनका आन्तरिक पारवारिक मामला है साढे चार साल में लूटे के पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद है। सताधारी दल के विवाद के कारण यूपी में विकास की योजनाएं ठप्प पड़ी है। अब बिल्कुल ही विकास ठप्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का इस परिवारिक कलह से कुछ भी लेना देना नहीं है।
पत्रकारों द्वारा पूंछने पर कि सपाई घटनाक्रम के पीछे भाजपा के हाथ होने की बात की जा रही है इस पर श्री सिन्हा ने कहा कि कही भी कुछ भी हो तो भाजपा पर आरोप लगाने का ट्रेंड बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज भाजपा अपरिहार्य है। भाजपा का दिनोदिन जनसमर्थन बढ़ता जा रहा है इसी कारण ऐसी बाते हो रही है। इस बार दो तिहाई से ज्यादा बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
26th October, 2016