लखनऊः
-
हाईकोर्ट ने डेंगू पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को फटकार लगा कर कहा कि यह पूरी तरह से संवैधानिक विफलता है। हाईकोर्ट की लखनऊ बैंच ने मामले में चीफ सेक्रेटरी से पूछा वे बताएं राज्य में राष्ट्रपति शासन क्यो न लगे।
- बेंच स्थानीय वकील एम पी सिंह व अन्य की ओर से अलग अलग दायर कई नयी व पुरानी जनहित याचिकाओं पर एक साथ सुनवायी कर रही थी।
- बेंच ने सरकार को बचाने का असफल प्रयास कर रहे उसके दो अपर महाधिवक्ताओं बुलबुल गोदियाल व आई पी सिंह को कई बार फटकार लगायी।
- कोर्ट ने कहा कि उनके पास सरकार को डिफेंड करने के लिए शब्द ही शब्द हैं पंरतु जमीनी हकीकत कुछ अलग ही बयान हो रही है। सरकार की ओर से पेश हलफनामें को पढ़कर कोर्ट ने कहा कि सरकार तो अपने ही तर्क में फंस रही है।
- आखिर बार बार आदेश जारी करने के बावजूद नौकरशाह कोई ठोस कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं।
- कोर्ट ने कहा कि सरकार केवल जबानी जमा खर्च में मस्त है बार-बार कहा जा रहा है कि हम कार्यवाही कर रहे हैं पंरतु किसी भी सुनवायी पर सरकार की ओर से कोई ठोस कार्ययोजना पेश नहीं की गयी।
- कोर्ट ने कहा कि सरकारी असफरों का यह कृत्य केवल उनकी शिथिलता नहीं कहा जा सकता अपितु यह संवैधानिक तंत्र की विफलता है।
26th October, 2016