लखनऊ।
भारतीय जनता पार्टी ने तीन तलाक का विरोध करते हुए आज कहा है कि यह अमानवीय तो है ही साथ में मुस्लिम बहनों के हितों के जबरदस्त खिलाफ है। पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह ने कहा कि टेलीफोन पर तीन तलाक कह देने मात्र से किसी की जिन्दगी खराब नहीं की जा सकती है। क्या मुस्लिम बहनों को समानता का अधिकार नहीं है।
उन्होने कहा कि तलाक यूं तो होना ही नहीं चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से यदि जरुरी ही हो तो महिलाओं को भी तलाक देने का अधिकार मिलना चाहिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को हक दिलाने में वह उनका साथ देंगी। इसके लिये यदि संघर्ष भी करना पडे तो पीछे नहीं हटेंगी। कुछ मुस्लिम बहने तीन तलाक के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय भी गयी थीं। उन्होंने कहा कि सम्प्रदाय के आधार पर देश में कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वोट के लालच में कुछ राजनीतिक दल तीन तलाक का पक्ष लेकर मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय करने में लगे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा एवं बसपा के शासनकाल में महिलाओं को न्याय नहीं मिलता।
स्वाति सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि वह दलित की नहीं दौलत की बेटी है । उन्होंने दलितों को छलने का काम किया है। महिलाओं का सम्मान केवल भाजपा में है। उन्होंने कहा कि मायावती यदि मूर्तियों और पार्कों पर पैसा बहाने के बजाय उद्योगों पर ध्यान दिया होता तो चंहुओर खुशहाली होती। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में भी महिलाओं की आबरू सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में हर रोज कहीं न कही महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ हो रहा है। सपा में मचे घमासान पर भाजपा नेत्री ने कहा कि तमाम घोटालों से ध्यान हटाने के लिए यह सब सब नाटक रची गयी है। उनके पति दयाशंकर सिंह की भाजपा में वापसी के बारे में उनका कहना था कि इसका फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा।
28th October, 2016