लखनऊ
।
सरकारी कर्मचारियों और अध्यापकों पर दीपावली के पर्व पर तोहफे की बारिश करने के बाद प्रदेश की सपा सरकार अब ग्राम प्रधानों पर भी मेहरबान हो गयी है। राज्य सरकार ने ग्राम प्रधानों का मानदेय, आकस्मिक खर्च और यात्रा व्यय खर्च में बढोत्तरी करने का निर्णय लिया है।
पंचायतीराज विभाग के मंत्री रामगोबिन्द चौधरी ने बताया कि सरकार ने ग्राम प्रधानों को आकस्मिक खर्च के रूप में दी जाने वाली एक हजार रुपये की धनराशि को बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर दिया है। जबकि ग्राम प्रधानों का मानदेय 2500 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया गसा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने ग्राम प्रधानों को यात्रा एवं आनुसांगिक व्यय खर्च मद की धनराशि पांच हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने का भी निर्णय लिया है। इसके अलावा केन्द्रीय एवं राज्य वित्त आयोग के तहत लिये गये दो लाख तक के कार्यों की प्रशासनिक तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति का अधिकार ग्रामसभा को तथा वार्षिक कार्ययोजना की स्वीकृति पूर्ण रूप से ग्रामसभा की खुली बैठक में दिये जाने का भी निर्णय लिया गया है।
28th October, 2016